बुधवार, 18 जून 2014

उत्तराखंडी लोक संस्कृति के नाम पर आज कल के ऐसे बेहूदा - घटिया मनोविकृति एवं नकलची गानों को देख कर आश्चर्य के साथ दुःख भी होता है,





उत्तराखंडी लोक संस्कृति के नाम पर आज कल के ऐसे बेहूदा - घटिया मनोविकृति एवं नकलची गानों को देख कर आश्चर्य के साथ दुःख भी होता है, संस्कृति के नाम पर ऐसे उधेड़ नाच गाना ?? इसमे कहां हमारी संस्कृति की झलक मिलाती है ? गाना लिखने, नाचने, एवं निर्देशक को कम से कम इतनी तो अकल होनी चाहिए, कि आप किस ओर जा रहे है, और क्या दिखा रहे है? अगर आपको दूसरों की नक़ल ही करनी है तो कम से कम इसमे तो अकल लगाइए, जो की दिखने में तो अच्छा लगे, ऐसे भद्देपन एवं घटिया चलचित्र से आप क्या साबित करना चाहते है..? क्या आप ऐसे गानों से हमारी लोक कला एवं संस्कृति का प्रतिनिधित्व करना चाहते है? या सिर्फ कमरे के सामने आने और पैसे कमाने के लिए संकृति का शोषण के साथ बदनाम कर रहे हो?  शायद यही एक कारण है जिससे हमारी उत्तराखंडी संकृति एवं फिल्म जगत उभर नहीं पा रहा है, क्योकि उभारने वाले हे खुद कुएं से नहीं निकल पा रहे है, तो संस्कृति को खाक उबरेंगे, कई दोस्तों में मन में मेरे प्रति आक्रोश भी पैदा हो रहा होगा, और सोच रहे होंगे की खुद हे क्यों नहीं कर लेता जो यह सब लिख रहा है, तो मेरा उन मित्रों से यही कहना है कि जिसका काम उसी को साजे, में अपना काम बहुत इमानदारी से करता हूँ , मेरा काम लिखना है तो मई लिखता हूँ, | ऐसा भी नहीं है की उत्तराखंड में सब एक जैसे है, इसे भी बहुत अच्छे लोग हैं जिन्होंने अपनी संकृति के लिए बहुत काम किया है, और वो कामयाब भी ही है, आज जो भी बची हुई संस्कृति की बुनियाद है उसकी जड़ उनके पास ही है, !!  परन्तु कहते है न की एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है, ऐसे ही कुछ इस प्रकार के असामाजिक तत्वों ने हमारी संस्कृति को विलुप्ती की और अग्रसर कर दिया है, इन लोगो के कारण अच्छे कलाकारों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है, !! सोचिए : सोचने वाली बात यह है की ऐसे लोगो के हाथो में अपनी लोक कला संस्कृति की डोर देने से क्या हमारी फिल्म कला एवं लोकसंस्कृति का अस्तित्वा बच पाएगा..? लिखने को तो बहुत है पर आज के लिए इतना ही.......!! फिर कभी .......!!!

!!..सोचिए..!!

- देव नेगी


Contact me at :
फोन: (Call)  +91 999-0025-918
Mail : dev1986@gmail.com
http://itsdevnegi.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें